प्राचीन मांडू ऋषि आश्रम का इतिहास
गंगा के तट पर स्थित द्वापर युग में महान संत मांडव्य ऋषि की तपोस्थली खांडव्य वन क्षेत्र एक पौराणिक तीर्थ स्थल है। ये स्थान ऋषि मांडव्य के नाम पर ही मांडू आश्रम के नाम से विख्यात हो गया। वर्ष भर इस स्थान पर ऋषि और संतो की चहल-पहल और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं।